
पलवल जिला में महानिदेशक खान एवं भू गर्भ विभाग हरियाणा के.एम. पांडुरंग के निर्देशानुसार हरियाणा सरकार की ओर से अवैध खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला में अवैध खनन रोकने के लिए खनन विभाग की टीम राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों और अन्य प्रमुख मार्गों पर सक्रिय रूप से तैनात है। उन्होंने कहा कि जिला में जहां-जहां अवैध खनन की अधिक संभावना है वहां पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। जिला में अवैध खनन करने वाले लोगों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त और प्रभावी रूप से कार्रवाई की जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि खनन विभाग हरियाणा की ओर से अवैध खनन से संबंधित सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर-18001805530 जारी किया गया है। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वे अवैध खनन से संबंधित सूचना जिला खनन विभाग व प्रवर्तन ब्यूरो सहित टोल फ्री नंबर पर देना सुनिश्चित करें, ताकि अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों को पकड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए टास्क फोर्स की ओर से समय-समय पर छापामार कार्यवाही की जा रही है।