
रविवार की सुबह फरीदाबाद के सेक्टर-9 बाईपास रोड पर एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जहाँ हरियाली के संकल्प के साथ एक विशेष वृक्षारोपण अभियान का आयोजन हुआ। इस प्रेरणादायी पहल का नेतृत्व हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने किया। उन्होंने अपने हाथों से पौधे लगाकर संदेश दिया कि विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन ही भविष्य का आधार है।
इस मौके पर श्री गोयल ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि सोच में आए बदलाव का संकेत है – एक ऐसा बदलाव जहाँ तरक्की के साथ-साथ धरती मां की रक्षा को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सराहते हुए कहा कि “मिशन LiFE” जैसे प्रयासों ने लोगों को प्रकृति के अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया है। भारत द्वारा निर्धारित 450 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य, अमृत सरोवरों का निर्माण और हरित शहरों की पहल इसी दिशा में क्रांतिकारी कदम हैं।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, समाजसेवी, पार्षदगण, RWA प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। हर व्यक्ति ने न केवल पौधा लगाया, बल्कि उसकी देखभाल का भी वचन लिया।
जनसहभागिता से स्पष्ट है कि पर्यावरण सुरक्षा अब केवल सरकारी दायित्व नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक धर्म बन चुका है।
कार्यक्रम के अंत में श्री गोयल ने अपील की:
“एक पौधा लगाना शुरूआत है, लेकिन उसकी सेवा करके पेड़ बनाना हमारी असली जिम्मेदारी है। यह केवल पर्यावरण नहीं, बल्कि अगली पीढ़ी को सौंपे जाने वाला संस्कार है।”
यह अभियान केवल पौधे लगाने की रस्म नहीं थी, बल्कि एक व्यापक जनजागृति और सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बन गया।