
पलवल। श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल ने ओमेक्स सिटी फेस-1 में स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन (अग्रवाल धर्मशाला) की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आध्यात्मिक और सामाजिक ऊर्जा से भरा एक दिव्य आयोजन किया। इस अवसर पर हवन यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य सदस्य एकत्रित हुए।
हवन में ब्रह्मा की भूमिका में श्री युद्धवीर उपस्थित रहे, जबकि संजय गुप्ता और उनकी पत्नी पूजा गुप्ता ने यजमान बनकर आहुतियाँ दीं। यज्ञ के दौरान आर्य यशपाल गोयल ने वैदिक परंपराओं की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए महाराजा अग्रसेन जी के जीवन में यज्ञ के महत्व को रेखांकित किया। वेद मंत्रों और गायत्री महामंत्र की गूंज ने पूरे परिसर को पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने की, जबकि मंच संचालन महामंत्री शैलेंद्र सिंगला द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर अतुल मंगला, धीरज मंगला, डॉ. अशोक सिंगला, महेन्द्र शास्त्री, मास्टर घनश्याम सिंगला, ललित बिंदल, राजेंद्र मित्तल, यशपाल गोयल, एसपी मित्तल सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे और यज्ञ में भाग लेकर महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
सभा के प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता ने भावुक होकर कहा कि अग्रवाल समाज का वर्षों पुराना सपना था कि पलवल में एक ऐसी धर्मशाला हो जो समाज की गरिमा के अनुरूप हो और जहां पर्याप्त खुला स्थान और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हों। यह सपना 28 जुलाई 2024 को साकार हुआ, जब महाराजा अग्रसेन सेवा सदन का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ और उसी दिन को संस्था ने अपने गौरव दिवस के रूप में चिन्हित किया।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष इसी दिन सेवा सदन का उद्घाटन हरियाणा सरकार के तत्कालीन मंत्री व अंबाला के विधायक श्री अशीम गोयल ने किया था। भूमि का योगदान ओमेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री रोहताश गोयल ने दिया था, जिन्होंने इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया था। उद्घाटन समारोह में देशभर से अग्रवाल समाज की प्रमुख हस्तियों ने भाग लेकर इस दिन को ऐतिहासिक बना दिया।