
पलवल, 07 जुलाई। प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने सोमवार को पलवल की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और भाटिया कॉलोनी में नालों की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने नालों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून का आगमन हो चुका है, इसलिए पलवल के सभी नालों की पूर्ण सफाई सुनिश्चित कर ली जाए, ताकि किसी भी प्रकार के जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो और आमजन को परेशानी न झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि पलवल में बारिश के मौसम में जलभराव की स्थिति नहीं बननी चाहिए। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि बारिश होने के बाद जल्द से जल्द पानी की निकासी हो जाए, ताकि अधिक समय तक सडक़ों पर पानी जमा नहीं हो पाए। इसके अलावा मंत्री गौतम ने शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि पलवल में साफ सफाई का कार्य निरंतर जारी रहे शहर से कचरे का सही निस्तारण होना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि पलवल को सुंदर और साफ सुथरा बनाने को लेकर समय-समय पर अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों में जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाती है। आने वाले कुछ समय में पलवल का स्वरूप विकास की दृष्टि से मानचित्र पर उभरा हुआ दिखाई देगा।
जनता की सुविधा और स्वास्थ्य की रक्षा ही हमारी प्राथमिकता है
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि लोगों को समस्त मूलभूत सुविधाएं और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार सडक़ मार्गों का चौडीकरण व सुदृढ़ीकरण कर रही है। बिजली, पानी, यातायात आदि मूलभूत सुविधाओं सहित दस्तावेज पूरे करवाने के लिए ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की गई है। आज किसी भी नागरिक को अपने दस्तावेज पूर्ण करवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। सरकार की पहल घर द्वार पर सरकारी सेवाएं के अंतर्गत नागरिक स्वयं तथा सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन अपने समस्त दस्तावेज सहज ही पूरे करवा लेते हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इसके अंतर्गत प्रदेश सरकार हरियाणा के प्रत्येक जिला में मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में कार्य कर रही है। प्रदेश के लाभ पात्र परिवारों तथा 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के चिरायु आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगों को 5 लाख रुपए तक का सालाना मुफ्त इलाज देने में सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित की है।