
पलवल, 10 जुलाई। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला के उपमंडल होडल में गुरुवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें होडल के विधायक हरिंद्र सिंह व उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से आम जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने के लिए पूरी तरह गंभीर है। सरकार के निर्देशानुसार सप्ताह में प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को जिला मुख्यालय सहित उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन कर आमजन की शिकायतों का समाधान किया जाता है, जो सरकार की एक सराहनीय पहल है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में आने वाली आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाना सुनिश्चित करें ताकि नागरिकों का शासन और प्रशासन के प्रति विश्वास और बढ़े। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी आमजन की समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें शीघ्र राहत पहुंचाने का कार्य करें। कोई भी अधिकारी व कर्मचारी किसी भी नागरिक को गुमराह न करें।
समाधान शिविर जनता व प्रशासन के बीच संवाद का सर्वोच्च माध्यम : उपायुक्त
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने समाधान शिविर में आमजन की शिकायतें सुनते हुए विभाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सार्थक पहल ‘होगा हर शिकायत का निदान’ के अंतर्गत नियमित रूप से सोमवार और गुरुवार को जिला व उपमंडल स्तर पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समाधान करना तथा प्रशासन के साथ सीधा संवाद स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर अपनी शिकायतों का निवारण करवा सकते हैं।
विधायक हरिंद्र सिंह ने कहा कि समाधान शिविरों के माध्यम से जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि हर नागरिक को सरकारी सेवाओं का लाभ मिले और उनकी समस्याओं का शीघ्र से शीघ्र समाधान सुनिश्चित हो।
एडीसी जयदीप कुमार ने पलवल जिला मुख्यालय पर सुनी जन शिकायतें :
समाधान शिविर की कड़ी में जिला सचिवालय पलवल स्थित सभागार में एडीसी जयदीप कुमार ने आमजन की शिकायतें सुनते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को अधिकारी लंबित न रखें और उनका जल्द से जल्द निवारण करवाएं। गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में जिला व उपमंडल स्तर पर बिजली, जलभराव, सडक़, नक्शा संबंधी, फैमिली आईडी, पेंशन, अवैध अतिक्रमण, आधार कार्ड व पुलिस सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें आईं, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान करवाया दिया गया। वहीं लंबित रहीं शिकायतों पर जल्द से जल्द कार्रवाही कर उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर एसडीएम ज्योति, एसडीएम बेलीना राणा, नगराधीश अप्रतिम सिंह, डीएसपी मनोज वर्मा, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी व तहसीलदार दिनेश सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।