नई दिल्ली, 29 अगस्त 2025 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि राजधानी में लगातार हो रही बारिश ने अनाधिकृत कॉलोनियों, पुनर्वास बस्तियों, झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टरों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों का जीवन मुश्किलों से भर दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मानसून से निपटने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाए, जिससे हालात और बिगड़ गए। यादव के अनुसार, दिल्ली के कई हिस्सों में 2-3 फीट तक पानी भर जाने से सड़कों, बाजारों और घरों में लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने वादा किया था कि राजधानी को जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाएगी, लेकिन हर बारिश में लोग वही संकट झेलने को मजबूर हैं। यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाने के बाद बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है।
उन्होंने कहा कि कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी, दक्षिण दिल्ली, आनंद विहार आईएसबीटी, अक्षरधाम, मुंडका, नजफगढ़ और पीरागढ़ी जैसे इलाके बारिश के बाद घंटों जाम और पानी भरे रास्तों से जूझ रहे हैं। इसके साथ ही गंदगी और टूटी सड़कों ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
यादव ने सरकार पर डिसिल्टिंग में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर नालों की सफाई समय पर हुई होती तो आज राजधानी डूबने की कगार पर न होती। उन्होंने मांग की कि संबंधित विभागों और ठेकेदारों की जांच कराई जाए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो।