पलवल, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी पलवल व एलिम्को केंद्र नवादा (फरीदाबाद) के संयुक्त प्रयास से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चल रही मुहिम ‘असक्षमता से सक्षमता की ओर’ लगातार सार्थक परिणाम दे रही है। मंगलवार को उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कार्यक्रम के दौरान पात्र लाभार्थियों को विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए।
उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान उन लोगों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है जिन्हें चलने-फिरने या सुनने में कठिनाई होती है। प्रशासन की इस पहल के तहत जरूरतमंदों को व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, छड़ी, कान की मशीन और अन्य उपकरण देकर उन्हें जीवन की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।
डॉ. वशिष्ठ ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी समय-समय पर ऐसे नि:शुल्क शिविरों का आयोजन करती है, ताकि कोई भी जरूरतमंद सहायता से वंचित न रहे। उन्होंने इसे सामाजिक समावेशन और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने जानकारी दी कि जांच शिविर में 47 लाभार्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें अगले मंगलवार को उपकरण दिए जाएंगे। वहीं, पिछले शिविर में 3 मोटर चालित ट्राईसाइकिल, 2 व्हीलचेयर, 22 छड़ी, 11 कुमोड, 22 कान की मशीन और अन्य सहायक साधन वितरित किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर भोजपाल, टेक्निकल कोऑर्डिनेटर नितिन कुमार, टीबी कोऑर्डिनेटर आरती मौर्य और एलिम्को फरीदाबाद के प्रतिनिधि अनुराग यादव मौजूद रहे।

