पलवल, 5 नवंबर। आईटीआई पलवल में नशा मुक्ति अभियान समिति के तहत विद्यार्थियों के लिए जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सुभाष चंद्र ने छात्रों को विभिन्न प्रकार के नशे और उनके दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं का नशे से दूर रहना समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने की दिशा में सबसे बड़ा कदम है।
सुभाष चंद्र, जो 25 अगस्त से चंडीगढ़ से साइकिल यात्रा पर हैं, अब तक 22 राज्यों में 26,000 किलोमीटर की दूरी तय कर लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि नशे की लत लगे व्यक्ति के लिए नागरिक अस्पताल के कमरा नंबर-25 में निशुल्क उपचार उपलब्ध है। नशे से संबंधित जानकारी के लिए लोग टोल फ्री नंबर 1930 और 1933 पर संपर्क कर सकते हैं।
कार्यक्रम में कैप्टन उदय सिंह ने नशे के मानसिक, सामाजिक और शारीरिक नुकसान पर चर्चा की और युवाओं को इस बुराई से दूर रहने की सलाह दी। प्रधानाचार्य जिले सिंह ने कहा कि एक नशामुक्त युवा ही राष्ट्र की असली शक्ति है। छात्रों और शिक्षकों ने नशा नहीं करने की शपथ ली। इस अवसर पर अधिवक्ता राधा कौशिक, मनोज कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

