
पलवल, 12 जुलाई। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल के प्रधानाचार्य जिले सिंह ने बताया कि सोमवार 14 जुलाई 2025 को आईटीआई पलवल में सुबह 10 बजे पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप कम रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले का शुभारंभ प्रदेश के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल, कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम बतौर मुख्य अतिथि पधार कर करेंगे। इस रोजगार मेले में विभिन्न औद्योगिक इकाई भाग लेंगी। उन्होंने इच्छुक प्रार्थियों से इस आयोजन में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है।