
सोनीपत, 15 अक्तूबर।
नागरिकों को उनकी बिना दावा की गई जमा पूंजी (Unclaimed Assets) का अधिकार दिलाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में सेक्टर-15 स्थित सामुदायिक केंद्र में अग्रणी जिला कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ उपायुक्त सुशील सारवान ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।
उपायुक्त सारवान ने बताया कि देशभर में लगभग 1.82 लाख करोड़ रुपये विभिन्न वित्तीय संस्थानों, बैंकों, बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड्स और भविष्य निधि खातों में अनक्लेम्ड एसेट्स के रूप में पड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य इन परिसंपत्तियों के पारदर्शी और शीघ्र निपटान को सुनिश्चित कर नागरिकों को उनकी वैध राशि से जोड़ना है।
उन्होंने यह भी बताया कि सोनीपत जिले में करीब 1.63 लाख निष्क्रिय खाते हैं, जिनमें 68 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अनक्लेम्ड पड़ी है। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए कि वे ऐसे खाताधारकों या उनके उत्तराधिकारियों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाएं ताकि यह धनराशि सही मालिकों तक पहुंच सके।
इसके साथ ही उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारदाता बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, और ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी योजनाओं के माध्यम से युवाओं, महिलाओं और पिछड़े वर्गों को स्व-रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि “वोकल फॉर लोकल”, “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” जैसे अभियानों से देश की आर्थिक प्रगति को नई दिशा मिल रही है। इस अवसर पर एसएलबीसी चंडीगढ़ प्रमुख जोगिन्द्र सिंह, पीएनबी उपमंडल अध्यक्ष नवनीत बंसल, एलडीएम हरीश कुमार वर्मा, डीडीएम नाबार्ड अजीत सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।