पलवल, जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का निपटारा तेज़ी और प्राथमिकता के साथ किया जाए तथा प्रत्येक शिकायत का अपडेट समाधान पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज हो।
डॉ. वशिष्ठ ने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां नागरिक अपनी शिकायतें प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से लंबित मामलों को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए और उन विभागों पर विशेष ध्यान देने को कहा, जिनसे संबंधित शिकायतें अधिक प्राप्त हो रही हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, सीटीएम अप्रतिम सिंह, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, डीएमसी मनीषा शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पहले, चंडीगढ़ से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में भी समाधान शिविरों की प्रगति की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

