नई दिल्ली, 19 नवम्बर 2025। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने भारत की इकलौती महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
श्री यादव ने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने स्वतंत्र भारत में देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के रूप में देश की आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। उनके नेतृत्व में बैंक, कोयला, इस्पात और बीमा उद्योग का राष्ट्रीयकरण हुआ, जिससे श्रमिकों और वंचितों के हित सुरक्षित हुए।
श्री यादव ने यह भी बताया कि इंदिरा गांधी की दूरदर्शी विदेश नीति ने भारतीय युवाओं और व्यापारियों को वैश्विक स्तर पर अवसर दिए। उनके समय में दिल्ली में जे.जे. कॉलोनियों और पुनर्वासित कालोनियों का निर्माण हुआ, जिससे हजारों लोगों को सुरक्षित आवास मिला।
इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।

