दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव ने दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त श्री विजय देव को एक पत्र भेजकर अशोक विहार वार्ड में कथित वोट गड़बड़ी और आयोग की निष्क्रियता को लेकर गंभीर चिंता जताई है। यह पत्र मुख्य चुनाव आयोग को भी प्रेषित किया गया है।
श्री यादव के अनुसार, अशोक विहार के वार्ड संख्या 65 के बूथ नंबर 13 (वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र) की मतदाता सूची में एक ही व्यक्ति की फोटो 91 अलग-अलग स्थानों पर पाई गई है। उनका कहना है कि इस बूथ पर अधिकांश मजदूर वर्ग के मतदाता रहते हैं और ऐसा किए जाने से लगभग 90 वास्तविक मतदाताओं के मतदान अधिकार प्रभावित हो सकते हैं, जो न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि लोकतांत्रिक सिद्धांतों के विपरीत भी है।
उन्होंने मांग की है कि निगम उपचुनाव वाले सभी वार्डों में ऐसी प्रविष्टियों की तुरंत जांच कर सुधार किया जाए। श्री यादव ने यह भी कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती, तो मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने की नौबत आएगी।
श्री यादव ने यह भी उल्लेख किया कि कांग्रेस नेतृत्व, विशेषकर श्री राहुल गांधी, लंबे समय से चुनाव प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। उनका कहना है कि आगामी 30 नवंबर 2025 को 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव से पहले केवल एक वार्ड में यह मामला सामने आया है, लेकिन इसी प्रकार की गड़बड़ियां अन्य वार्डों में होने की भी आशंका जताई जा रही है।

