
सोनीपत, 28 अगस्त।
आगामी गन्ना पिराई सत्र 2025-26 को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए शुगर मिल सोनीपत में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में उपायुक्त एवं शुगर मिल के चेयरमैन सुशील सारवान ने अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि मरम्मत और रखरखाव संबंधी सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं तथा मशीनों के स्पेयर पार्ट्स की खरीद पारदर्शी तरीके से की जाए। उपायुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों को लंबित कार्यों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में संबंधित अधिकारी-कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
बैठक में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ छह प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की और आपसी समन्वय के साथ सभी समस्याओं के समाधान पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अंकिता वर्मा, सीएओ जितेंद्र शर्मा, चीफ इंजीनियर अनिल चौहान सहित शुगर मिल के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।