
सोनीपत, । पंचायत विभाग में जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीडीपीओ) पद पर कार्यरत रहे जितेन्द्र कुमार ने 14 वर्ष से अधिक की उल्लेखनीय सेवाएँ देने के बाद सेवानिवृत्ति प्राप्त की। पंचायत भवन में आयोजित सम्मान समारोह में उपायुक्त सुशील सारवान और नगराधीश डॉ. अनमोल ने उन्हें स्वस्थ और सुखमय जीवन की शुभकामनाएँ दीं।
उपायुक्त ने उनके कार्यकाल को ईमानदारी और पारदर्शिता का उदाहरण बताते हुए कहा कि जितेन्द्र कुमार ने सदैव जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान करने का प्रयास किया और कभी किसी को निराश नहीं लौटाया। उनकी कार्यशैली ने उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों का विश्वास और कनिष्ठ कर्मचारियों का स्नेह दोनों दिलवाया। पंचायत विभाग उनकी कमी लंबे समय तक महसूस करेगा।
हरसाना कलां निवासी जितेन्द्र कुमार ने प्रारंभिक पढ़ाई गांव के राजकीय विद्यालय और सोनीपत के हिंदू संस्थानों से पूरी की। उन्होंने एमए (अंग्रेजी), एलएलबी, एमबीए और एमफिल की पढ़ाई कर अपने शैक्षणिक सफर को आगे बढ़ाया।
पंचायत विभाग में आने से पहले वे 20 वर्षों तक भारतीय वायुसेना में सेवाएँ देते रहे, जहाँ उन्होंने देश की रक्षा में योगदान के साथ-साथ युवा पायलटों को जगुआर विमान उड़ाने की ट्रेनिंग भी दी। उनके बड़े बेटे वर्तमान में भारतीय वायुसेना में मेजर के पद पर कार्यरत हैं।