सोनीपत, 04 नवंबर।
जिले में अवैध निर्माणों पर रोक लगाने के लिए सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) नीलम शर्मा ने बताया कि उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देश पर एसएमडीए की टीम ने गांव जटौला में लगभग 2 एकड़ क्षेत्र में बने कच्चे रास्ते व प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस को ध्वस्त किया। वहीं, गांव सोहटी में करीब 7.5 एकड़ रिहायशी क्षेत्र में बनाई गई अवैध कॉलोनी में 4 एकड़ में बिछाई गई इंटरलॉक टाइलें, 350 गज में बने लेबर क्वार्टर, चार डीपीसी और एक बाउंड्री वॉल को गिरा दिया गया।
डीटीपी नीलम शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे बिना स्वीकृति वाली कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें, क्योंकि ऐसी जगहों पर सरकार की ओर से सड़क, पानी, सीवरेज या बिजली जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जातीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी निर्माण से पहले एसएमडीए से अनुमति लेना आवश्यक है, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
तोड़फोड़ अभियान ड्यूटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार, एसएमडीए प्रवर्तन टीम और पुलिस की उपस्थिति में पूरा किया गया। साथ ही नागरिकों को सलाह दी गई कि किसी भी जानकारी या अनुमति हेतु एसएमडीए कार्यालय, चौथा तल, सेक्टर-12, सोनीपत में संपर्क करें।

