फरीदाबाद पुलिस ने “ऑपरेशन ट्रेकडाउन” के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने उस आरोपी को दबोच लिया, जिसने 3 नवंबर को बल्लभगढ़ की श्याम कॉलोनी में 12वीं की छात्रा को गोली मारकर फरार हो गया था। आरोपी की पहचान जितेंद्र उर्फ जतिन, निवासी सिरमथला (गुरुग्राम) के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास एक और अवैध हथियार छिपा हुआ है। टीम जब बरामदगी के लिए गांव कबूलपुर पहुंची, तो आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश में पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना स्थल से एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा व दो खाली कारतूस बरामद किए गए। इस घटना को लेकर थाना सेक्टर 58 में हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के निर्देश पर 5 से 20 नवंबर तक “ऑपरेशन ट्रेकडाउन” चलाया जा रहा है, जिसके तहत अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है।

