फरीदाबाद पुलिस ने अपराध पर नकेल कसते हुए इस्माईलपुर एमसीडी टोल के पास हुई हत्या मामले में अहम भूमिका निभाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में अपराध शाखा DLF की टीम ने संतोष और सागर उर्फ शूटर, दोनों निवासी याकूतपुर (नोएडा), को दबोचा।
जानकारी के अनुसार, 17 मई को नवीन नगर क्षेत्र में सूरज नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि संतोष ने अपने साथी सागर से देशी पिस्तौल मंगवाकर दी थी, जिसका उपयोग हत्या में हुआ। दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

