
फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में एक युवती द्वारा नकली यूपीआई पेमेंट दिखाकर दुकानदारों को ठगने की घटना सामने आई है। मार्केट में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि युवती लगातार दुकानों को अपना निशाना बना रही है।
कपड़ों की दुकान में 2300 रुपये का फ्रॉड
घटना तब हुई जब युवती ‘कशिश पॉइंट’ (दुकान नं. 395) पर कपड़े खरीदने पहुंची। उसने सामान पैक करवाने के बाद मोबाइल पर नकली पेमेंट दिखाकर दुकानदार को विश्वास दिलाया कि पैसे ट्रांसफर हो गए हैं। दुकानदार ने तुरंत बैंक अकाउंट की जांच नहीं की, जिससे युवती सामान लेकर वहां से निकल गई।
ज्वेलरी शॉप पर भी कोशिश फेल
इसके बाद युवती पास की ‘योगेश ज्वेलरी शॉप’ (दुकान नं. 48) में गई और वही तरीका अपनाया। लेकिन इस बार दुकानदार सतर्क था। पेमेंट की पुष्टि के लिए खाते की जांच करने पर रकम नहीं मिली और युवती का फ्रॉड असफल रहा।
सीसीटीवी में कैद हुई हरकत
ज्वेलरी शॉप का सीसीटीवी फुटेज इस घटना को रिकॉर्ड कर गया। फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि युवती दुकानदारों को फेक यूपीआई पेमेंट दिखाकर ठगने की कोशिश कर रही थी। मार्केट एसोसिएशन अब इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है।
दुकानदारों को सतर्क रहने की चेतावनी
मार्केट एसोसिएशन ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन पेमेंट को तभी स्वीकार करें जब बैंक अकाउंट में राशि की पुष्टि हो जाए। नकली पेमेंट स्क्रीन या यूपीआई अलर्ट के झांसे में आने से बचें।
डिजिटल फ्रॉड की बढ़ती चिंता
स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि डिजिटल पेमेंट की सुविधा के साथ-साथ ठगी के मामले भी बढ़ रहे हैं। यदि पुलिस ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करे, तो अपराधियों के हौसले टूटेंगे।
दुकान नं. 395 ‘कशिश पॉइंट’: 8076169020