
फरीदाबाद। करवा चौथ और विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में अधिकारी साइकिल से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर लोगों को नशे के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
एनसीबी ने बताया कि तंबाकू और अन्य प्रतिबंधित नशे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हर साल तंबाकू के कारण दुनिया में 80 लाख लोग अपनी जान गंवाते हैं, जबकि भारत में सालाना लगभग 17 से 19 लाख लोग तंबाकू से प्रभावित होते हैं। बच्चों और बुजुर्गों पर इसका असर सबसे ज्यादा होता है।
अधिकारियों ने कहा कि अफीम, चरस, हेरोइन, स्मैक, चिट्टा और नशीली गोलियों का सेवन, बिक्री और वितरण पूरी तरह से निषिद्ध है। ये नशे न केवल शरीर बल्कि मस्तिष्क को भी प्रभावित कर जीवन को खतरे में डालते हैं।
एनसीबी ने नागरिकों से अपील की कि वे नशा विरोधी गुप्त जानकारी 1933 या NCB MANAS पोर्टल और हरियाणा में 9050891508 पर साझा करें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि करवा चौथ पर नशा छोड़ने का संकल्प लेकर अपनी पत्नी की मांग और परिवार की खुशहाली की रक्षा की जा सकती है।