नई दिल्ली, – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आगामी एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनावों को लेकर एक अहम बैठक बुलाई। बैठक में लोकसभा, जिला और विधानसभा पर्यवेक्षकों सहित संभावित उम्मीदवारों और ब्लॉक अध्यक्षों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान यादव ने कहा कि बीते नौ महीनों में भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है और दिल्लीवासी अब परिवर्तन चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी में बढ़ती अव्यवस्थाएं, टूटी सड़कें, स्वच्छता की कमी, पानी-बिजली संकट और अधूरे वादे जनता में असंतोष पैदा कर रहे हैं।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने माना कि कांग्रेस के पास निगम उपचुनावों में मजबूत वापसी का अवसर है। पार्टी ने तय किया कि प्रत्येक वार्ड की स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वार्ड-स्तरीय घोषणापत्र तैयार किया जाएगा।
देवेंद्र यादव ने कहा कि उम्मीदवारों का चयन पूरी पारदर्शिता और क्षमता के मूल्यांकन के बाद होगा — जिसमें उनके क्षेत्रीय जुड़ाव, बूथ स्तर की पकड़ और जनता से संवाद की क्षमता को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भाजपा और आम आदमी पार्टी की नाकामियों को घर-घर पहुंचाएं और दिल्ली में एक बार फिर जनता का भरोसा कांग्रेस की ओर मोड़ें।

