
सोनीपत, 25 सितम्बर। उपायुक्त सुशील सारवान ने कुंडली के व्यापारियों से मिलकर नई जीएसटी दरों की जानकारी साझा की और उनके सुझाव सुने। उन्होंने कुंडली स्थित टीवीएस ऑटोमोबाइल एजेंसी का दौरा भी किया।
उपायुक्त ने बताया कि सरकार छोटे और मध्यम व्यापारियों की सुविधा के लिए जीएसटी प्रणाली को और सरल व पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 375 वस्तुओं और सेवाओं की जीएसटी दर में कटौती की गई है, जो रविवार रात 12 बजे से प्रभावी है। दोपहिया और चारपहिया वाहनों की कीमतों में भी यह बदलाव 22 सितंबर से शुरू हो गया है।
इस बदलाव से आम जनता, मध्यम वर्ग, किसानों और उद्यमियों को फायदा मिलेगा। अब छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी पंजीकरण और रिफंड की प्रक्रिया आसान हो गई है। उपायुक्त ने यह भी बताया कि दाल, रोटी, साबुन, शैम्पू, कपड़े-जूते, टीवी, एसी और अन्य जरूरी सामान की कीमतों में कमी आई है।
व्यापारियों ने भी जीएसटी दरों में कटौती की सराहना की और कहा कि दुकानों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है, जिससे लोग आसानी से सस्ते दामों पर सामान खरीद पा रहे हैं।