फरीदाबाद: अपराध डीसीपी मुकेश कुमार के निर्देशन में फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच टीमें लगातार नशा सप्लायरों के खिलाफ अभियान चला रही हैं। इसी अभियान के दौरान क्राइम ब्रांच बॉर्डर DLF की टीम ने 310 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार, 14 नवंबर को टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नवाब अंसारी (26), मूल निवासी जमुई—बिहार और वर्तमान में संजय कॉलोनी फरीदाबाद में रहने वाले, को सराय बाईपास रोड से पकड़ा। आरोपी पर सराय ख्वाजा थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने दिल्ली से एक अज्ञात व्यक्ति से 4000 रुपये में गांजा खरीदा था, जिसमें से कुछ वह पहले ही बेच चुका था। उसे अदालत में पेश कर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दी गई।

