
फरीदाबाद साइबर थाना बल्लभगढ़ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6.81 लाख रुपये की धोखाधड़ी मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर पहले कुछ टास्क कराए गए और फिर क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर भारी मुनाफे का लालच दिया गया। पैसे फंसने के बाद निकासी पर 30% टैक्स की मांग की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में अशोक (28), विकास (20) और करन (20) शामिल हैं, सभी जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। जांच में सामने आया कि ठगी की रकम आरोपियों के बैंक खातों में ट्रांसफर हुई थी। फिलहाल तीनों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।