
पलवल, 02 जुलाई। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में अवैध खनन के संदर्भ में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न अवैध खनन कार्यों की तथा विभिन्न विभागों की कार्यवाही पर समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को खनन करने वाली सभी गाडिय़ों की समुचित चेकिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि अब तक 08 वाहन पकड़े गए हैं। इन वाहनों पर 5 लाख 5 हजार 163 रुपए की पेनल्टी लगाई गई है और इसमें से 11 वाहनों के खिलाफ पैनल्टी जमा न करवाने के कारण एफआइआर दर्ज करवाई गई है।
बैठक में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने माईनिग अधिकारी कमलेश बिधलान को निर्देश देते हुए कहा कि वे किसी भी हाल में जिला में अवैध खनन नहीं होना चाहिए। जिला में माइनिंग की चेकिंग के संबंध में टास्क फोर्स की मॉनिटरिंग टीम के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करें। माइनिंग करने वाले सभी वाहनों के ई-बिल को भी जांचा जाए। इसके साथ ही अवैध खनन करने वाले वाहनों को तुरंत प्रभाव से जब्त करते हुए संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि जिला में अवैध खनन किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए।
इस दौरान एसडीएम ज्योति, उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, वन विभाग के रेंज अधिकारी अमरदीप सहित खनन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।