
खरखौदा (सोनीपत), 07 अक्टूबर। थाना कला गांव में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गांव की नई चौपाल में पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सरपंच आशीष दहिया और वाल्मीकि समाज समिति ने किया। मुख्य अतिथि विधायक पवन खरखौदा और विशेष अतिथि एसडीएम निर्मल नागर थे। विधायक ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और नव-निर्मित वाल्मीकि चौपाल का उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में विधायक पवन खरखौदा ने महर्षि वाल्मीकि को भारतीय संस्कृति का महान आदर्श बताते हुए कहा कि उन्होंने समाज को सत्य, धर्म और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने रामायण को मानव जीवन के लिए मार्गदर्शक ग्रंथ बताया और कहा कि वाल्मीकि के विचार आज भी सामाजिक जीवन में प्रेरणा का स्रोत हैं।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों और युवाओं ने विधायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अंत में प्रसाद वितरण किया गया और भजन संध्या के साथ उत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर बीडीपीओ सुरेंद्र आर्य, तहसीलदार अचिन, वाइस चेयरमैन मुकेश सैनी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।