
सोनीपत, महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) ने मंगलवार को सख्त कदम उठाते हुए खरखौदा के गांव जिआऊद्दीनपुर की राजस्व भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग-334बी के पास बनी 10 तैयार दुकानें और 6 निर्माणाधीन ढांचे जमींदोज़ किए गए।
जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) नीलम शर्मा ने जानकारी दी कि उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशों पर जिले में अवैध कॉलोनियों व निर्माणों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि ऐसी कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें, क्योंकि वहां सड़क, पानी, सीवरेज और बिजली जैसी सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जातीं।
डीटीपी शर्मा ने स्पष्ट किया कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण शुरू करने से पहले एसएमडीए से अनुमति लेना जरूरी है, अन्यथा कार्रवाई कर अवैध ढांचे को कभी भी गिराया जा सकता है।
इस तोड़फोड़ अभियान में ड्यूटी मजिस्ट्रेट, बीडीपीओ खरखौदा सुरेन्द्र आर्य, एसएमडीए प्रवर्तन टीम और पुलिस विभाग की मौजूदगी रही।