
सोनीपत, 10 सितंबर। जिले में अवैध कॉलोनियों को जड़ से खत्म करने के लिए प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। डीटीपी अजमेर सिंह के नेतृत्व में खरखौदा की राजस्व भूमि पर बनाई जा रही 1.5 एकड़ कॉलोनी को तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई में चार डीपीसी और सड़क नेटवर्क ध्वस्त किया गया।
डीटीपी ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी कॉलोनियों में जमीन खरीदना नुकसानदेह है क्योंकि सरकार वहां न तो सड़क बनाएगी और न ही पानी-बिजली जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। उन्होंने खरीदारों से अपील की कि प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता जरूर जांचें।
अजमेर सिंह ने साफ कहा कि जिले में कोई भी अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियम तोड़ने वालों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन की निगरानी लगातार जारी है। शिकायत दर्ज कराने के लिए नागरिक सेक्टर-15 स्थित हुड्डा कॉम्प्लेक्स के डीटीपी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इस कार्रवाई में ड्यूटी मजिस्ट्रेट, पीडब्ल्यूडी व पुलिस टीम मौजूद रही।