पलवल, मार्केट कमेटी सचिव हसनपुर नरवीर सिंह ने बताया कि खांबी खरीद केंद्र केवल अस्थायी खरीद केंद्र है। इसे केवल सीजन के दौरान केवल 45-45 दिनों के लिए अस्थायी रूप से क्रियाशील किया जाता है। सीजन अवधि के दौरान किसानों की सुविधा के लिए पेयजल, सफाई एवं बिजली की अस्थायी व्यवस्था का कार्य मार्केट कमेटी हसनपुर करती है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह खरीद केंद्र मार्केट कमेटी, हसनपुर द्वारा रबी (1 अप्रैल से 15 मई) एवं खरीफ (1 अक्टूबर से 15 नवम्बर) सीजन के दौरान केवल 45-45 दिनों के लिए अस्थायी रूप से क्रियाशील किया जाता है। इस अवधि के दौरान किसानों की सुविधा के लिए पेयजल, सफाई एवं बिजली की अस्थायी व्यवस्था मार्केट कमेटी द्वारा की जाती है। उन्होंने बताया कि यह खरीद केंद्र खांबी ग्राम पंचायत की पंचायती भूमि पर स्थित है तथा वर्तमान में यहां किसी भी प्रकार की कृषि उपज की आवक व खरीद नहीं हो रही है, इसलिए इस समय मार्केट कमेटी, हसनपुर द्वारा वहां कोई संचालन नहीं किया जा रहा है। यह केवल एक अस्थायी खरीदी केंद्र है।

