
गन्नौर (सोनीपत), 20 सितम्बर। हरियाणा इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मुकुल कुमार ने शनिवार को गन्नौर स्थित भारत अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी परियोजना का दौरा किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि अब तक लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य तय समय में पूरा कर लिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान एमडी ने शेड नंबर 1, 2, 3, 7, 14, संस्थागत भवन, किसान रेस्ट हाउस और सड़कों के विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि काम की गति तेज़ की जाए और गुणवत्ता पर कोई समझौता न किया जाए।
इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना से जुड़ी चुनौतियों और प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की। बैठक में एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, मुख्य अभियंता मोहन सिंह, कार्यकारी अभियंता सुभाष चंदर व विजेन्दर सिंह, वरिष्ठ महाप्रबंधक कमल खंडूजा तथा परियोजना प्रबंधक राकेश भट्ट मौजूद रहे।