
गन्नौर (सोनीपत), 17 सितंबर: गन्नौर के शेखपुरा गांव के क्रिकेट मैदान में हरियाणा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (HCCL) का चौथा सीजन जोरदार अंदाज में शुरू हुआ। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया।
प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली ने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेल, शिक्षा व सामाजिक कार्यों में अपना समय लगाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेल केवल फिटनेस का जरिया नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना भी सिखाता है। इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रहे खेलो इंडिया और नशामुक्ति अभियानों का भी जिक्र किया।
सीजन-4 के पहले मैच में जिला प्रशासन की टीम ने हरियाणा सेलिब्रिटी टीम को 28 रनों से हराकर जीत का परचम लहराया। जिला प्रशासन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 160 रन बनाए, जिसमें ओपनर प्रवीण वर्मा और एसएचओ धीरज चौधरी ने जोरदार प्रदर्शन किया। हरियाणा सेलिब्रिटी टीम ने भी अच्छी कोशिश की, लेकिन जीत जिला प्रशासन की टीम की ही रही। मैदान पर खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसीयूटी योगेश दिल्हौर, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, भाजपा नेता निशांत छोक्कर और समाजसेवी प्रवीण वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।