
पलवल, हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देश पर और सीजेएम मेनका सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को गांव आमरू में कानूनी जागरूकता एवं सहायता शिविर आयोजित किया गया। पैनल अधिवक्ता कृष्णा शर्मा ने ग्रामीणों को नालसा और हालसा स्कीम सहित विभिन्न कानूनी योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। अधिवक्ता ने महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन और डीएलएसए हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी ग्रामीणों को दी। इस मौके पर पीएलवी दिनेश कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी दिखाई।