
पलवल, 26 अगस्त। हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में बुधवार, 27 अगस्त 2025 को गांव औरंगाबाद स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, मेनका सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना और पात्र लोगों को मौके पर ही लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर में शामिल होकर योजनाओं का लाभ उठाएं।
शिविर में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, आयुष विभाग, पंजाब नेशनल बैंक, वन विभाग, साइबर अपराध सेल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, रोजगार विनिमय, सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ कॉलेज, रेडक्रॉस सोसायटी, शौर्या फाउंडेशन, जिंदगी की खुशियां फाउंडेशन, शक्ति वाहिनी एनजीओ, पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज सहित विभिन्न संस्थाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे।
इन स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और मौके पर ही पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। साथ ही बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं, किसानों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, दिव्यांगजनों एवं विद्यार्थियों सहित सभी जरूरतमंद वर्गों को जागरूक भी किया जाएगा।