
पलवल, 07 जुलाई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं डीएलएसए पलवल के चेयरमैन प्रमोद गोयल के मार्गदर्शन और सीजेएम एवं डीएलएसए पलवल की सचिव मेनका सिंह की देखरेख में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल के पैनल अधिवक्ता ब्रजेश चौधरी द्वारा सोमवार को गांव चिरवाड़ी में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पैनल अधिवक्ता ने शिविर में गांव निवासियों को नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे से मुक्ति) योजना 2015 और नालसा डॉन योजना 2025 के बारे में जागरूक किया। इस शिविर से लगभग 30 व्यक्ति लाभान्वित हुए, जिन्होंने शिविर में मौजूद रहकर जानकारी हासिल की। शिविर के दौरान अधिवक्ता ने यातायात नियमों, सडक़ सुरक्षा उपायों, यातायात उल्लंघनों से होने वाले खतरे, गति सीमा, यातायात संकेत और यातायात कानून के अनुसार नागरिकों के कानूनी अधिकारों व जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस कानूनी शिविर का उद्देश्य जनता को शिक्षित करके यातायात उल्लंघन और दुर्घटनाओं को कम करना था।