
पलवल, हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन प्रमोद गोयल के मार्गदर्शन तथा सीजेएम एवं डीएलएसए सचिव मेनका सिंह के नेतृत्व में सोमवार को बंचारी में पैनल अधिवक्ता चंद्रप्रकाश चौहान द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नालसा स्कीम-2015 के तहत वरिष्ठ नागरिक को प्रदान किए जाने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को नि:शुल्क कानूनी जानकारी प्रदान की।
इसके साथ ही पैनल अधिवक्ता चंद्रप्रकाश चौहान ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक डीएलएसए की ओर से विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामवासियों को बताया कि जिन लोगों की आय 3 लाख रुपए से कम है वे अपने केस लड़ने के लिए निशुल्क पेनल अधिवक्ता ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल के हेल्पलाइन नंबर-01275-298003 पर संपर्क किया जा सकता है।