फरीदाबाद पुलिस की निरंतर कार्रवाई के तहत 17 अक्टूबर को गांव सिही में हुए हत्या मामले का खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने आरोपी कुलदीप (43) निवासी गांव सिही को गिरफ्तार कर लिया है।
शिकायतकर्ता देशराज निवासी धमेडा, बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि उसका पुत्र अनुज 16 अक्टूबर को अलीगढ़ जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन अगले दिन उसका शव सिही क्षेत्र में मिला, जिस पर चोटों के निशान थे।
जांच के दौरान पता चला कि मृतक अनुज, आरोपी कुलदीप के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहता था और आरोपी के परिवार की महिलाओं के प्रति अनुचित व्यवहार करता था। इसी विवाद में आरोपी ने गुस्से में लकड़ी से अनुज की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
आरोपी कुलदीप, जो पेशे से निजी पशु चिकित्सक है, को पुलिस ने अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया है ताकि आगे की जांच की जा सके।

