सोनीपत, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और साहिबज़ादों के अदम्य साहस, बलिदान और धर्म रक्षा की भावना को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को ऐतिहासिक शीशगंज गुरुद्वारे से “गुरु शीश मार्ग यात्रा” का शुभारंभ किया गया। यह यात्रा श्री आनंदपुर साहिब तक प्रस्थान करेगी।
यात्रा जब अमर शहीद दादा कुशाल सिंह दहिया की जन्मभूमि बढ़खालसा गाँव पहुँची, तो ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा, जयकारों और पारंपरिक स्वागत के साथ यात्रियों का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। हर वर्ग के लोग श्रद्धा और उत्साह के साथ इस पवित्र यात्रा में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के दौरान आगामी 14 नवंबर को एजुकेशन सिटी, राई में दादा कुशाल सिंह दहिया के 350वें बलिदान दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के लिए श्रद्धालुओं को आमंत्रण भी दिया गया। इस अवसर पर बताया गया कि यह आयोजन सिख इतिहास की गौरवशाली परंपराओं, साहिबज़ादों की अमर गाथा और गुरु साहिब के साहस, सेवा, त्याग व सत्य के आदर्शों को जनमानस में पुनर्जीवित करने का प्रतीक है।
कार्यक्रम का समापन अरदास और प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जहां ग्रामीणों ने एकता, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य राकेश प्रधान, वीर सिंह प्रधान, पुनित शर्मा, वीनू, बीरमती, रोशनी सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

