फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने गोकशी के एक पुराने मामले में दो और आरोपियों साबिर और मुस्तकीम, निवासी गांव जखोपुर, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों सगे भाई हैं और मीट बेचने का काम करते हैं।
दरअसल, 8 सितंबर को टीम को सूचना मिली थी कि बिजोपुर गांव के खेतों में गोकशी की जा रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से साजिद को गिरफ्तार किया था, जबकि तीन आरोपी फरार हो गए थे। जांच में साजिद ने अपने साथियों साबिर, मुस्तकीम और आसिफ के नाम उजागर किए थे।
टीम ने छापेमारी में 150 किलो गोमांस और गोकशी में इस्तेमाल होने वाले औजार भी बरामद किए। साबिर और मुस्तकीम को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, साजिद और आसिफ पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।