
गोहाना (सोनीपत), 20 सितंबर। गोहाना विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण के तहत शनिवार को अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने सरल केंद्र गोहाना में सुपरवाईजरों और बीएलओ की बैठक की।
बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने वार्ड की 2002 की मतदाता सूची को 2024 की सूची से मिलान करें। जिन मतदाताओं के नाम गलत दर्ज हैं या दोहराए गए हैं, उनकी जानकारी दर्ज कर सुधार किया जाए। साथ ही जिनका देहांत हो चुका है, उनके नाम हटाने की प्रक्रिया भी सुनिश्चित की जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मतदाता सूचियों का सावधानीपूर्वक अवलोकन किया जाए, ताकि आगामी चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी हों। अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में निर्वाचन कानूनगो पवन कुमार, लेखाकार प्रवीन मोर, संदीप कादियान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।