
गोहाना (सोनीपत), 22 अगस्त: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार सड़क सुधार पर जोर दे रही है। इसी के तहत गोहाना विधानसभा क्षेत्र की आठ सड़कों की स्पेशल रिपेयर के लिए 6.12 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं और टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
इस योजना में गोहाना-महम रोड के गांव कथूरा तक की सड़कों का सुधार भी शामिल है, जिससे बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने में मदद मिलेगी और आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि बरसाती मौसम समाप्त होने के तुरंत बाद इन सड़कों की मरम्मत शुरू कर दी जाएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत सोनीपत-गोहाना मार्ग से लेकर तिहाड, फरमाणा, खानपुर कलां, खरखौदा, भठगांव और मोहाना संपर्क मार्ग तक के कई हिस्सों की मरम्मत की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि इस विशेष मरम्मत से न केवल सड़कें सुरक्षित होंगी, बल्कि यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए सुविधाएं भी बढ़ेंगी।