
गोहाना, हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने शनिवार को गोहाना से पंजाब के बटाला के लिए राहत सामग्री से भरा ट्रक रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पंजाब अकेला नहीं है, पूरा हरियाणा साथ खड़ा है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर भेजी गई यह दूसरी राहत गाड़ी है। इसमें 463 पैकेट जरूरी खाद्य सामग्री, 500 मेडिकल किट, 400 मच्छरदानियां और बड़ी मात्रा में पैक पानी शामिल है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि जब तक ज़रूरतमंद परिवारों तक मदद नहीं पहुँच जाती, यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने सोनीपत की जनता व सामाजिक संस्थाओं का विशेष आभार व्यक्त किया।
साथ ही बताया कि हरियाणा सरकार ने पंजाब सीएम राहत कोष में 5 करोड़ रुपये दिए हैं। किसानों की क्षति पूर्ति के लिए भी पोर्टल 15 सितंबर तक खोला गया है।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजेंद्र मलिक, एसडीएम अंजलि क्षोत्रिया, निर्मल नागर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।