
साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक महिला और नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया है। मामला उस समय सामने आया जब सेक्टर-16 निवासी महिला से किसी ने उसकी बहन बनकर फोन पर तात्कालिक पैसों की मांग की और कई लेन-देन के जरिए कुल 66,500 रुपये हड़प लिए।
शिकायत मिलने पर साइबर थाना सेंट्रल की टीम सक्रिय हुई और जांच में पता चला कि आरोपी महिला ईरीन दास (26) ने अपने बैंक खाते का इस्तेमाल ठगी के लिए किया था। यह खाता उसने एमैका बगौना (36), मूल निवासी नाइजीरिया व हाल निवासी द्वारका, को सौंप दिया था, जिसने आगे इसे ठगों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया।
दोनों को दिल्ली से दबोचकर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।