फरीदाबाद: साइबर थाना सेंट्रल ने विदेश नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सेक्टर-82 निवासी की शिकायत पर की गई, जिसने जापान की इटोचू कॉर्पोरेशन में नौकरी के लिए आवेदन किया था। ऑनलाइन इंटरव्यू और फर्जी ऑफर लेटर भेजकर उससे ₹1,25,580 वसूले गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पुष्पेन्द्र भारद्वाज, अर्पित प्रजापति और अनंत कुमार, सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। अर्पित के खाते में ठगी की राशि ट्रांसफर हुई थी, जबकि कॉलिंग में इस्तेमाल सिम अनंत के नाम पर निकला। पूछताछ के बाद पुष्पेन्द्र को पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि अन्य दोनों को न्यायालय ने जेल भेज दिया।
साइबर टीम के अनुसार, अब तक इस मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस लोगों से अपील करती है कि विदेशी नौकरी के लालच में आकर अज्ञात खातों में पैसे ट्रांसफर न करें।

