पलवल, 10 जुलाई। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन विभाग की ओर से राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर नियुक्त बूथ लेवल ऑफिसर के लिए बैच अनुसार प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 11 जुलाई को प्रात: 8:30 बजे से लेकर सांय 6 बजे तक होडल विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के लिए, मंगलवार 15 जुलाई को प्रात: 8:30 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक एसडी कॉलेज पलवल में पलवल विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के लिए तथा गुरुवार 17 जुलाई को प्रात: 8:30 बजे से लेकर सांय 6 बजे तक राजकीय कालेज स्वामीका हथीन में हथीन विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविरों में बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर चुनाव के नियमों व चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे।