पलवल में सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने नागरिकों की शिकायतों को प्राथमिकता के साथ सुना। शिविर में आए लोगों की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर ही कई मामलों का निपटारा किया गया, जिससे उपस्थित नागरिक संतुष्ट दिखाई दिए।
शिविर के दौरान परिवार पहचान पत्र में आय संशोधन, पेंशन से जुड़े मामले, बिजली बिल पर लगे जुर्माने, फर्जी लोन की शिकायतें, अवैध पाइपलाइन, प्रॉपर्टी आईडी, बिजली व पुलिस से संबंधित मुद्दे सामने आए। उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मामलों को तय समय में समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल पर अपडेट किया जाए।
डॉ. वशिष्ठ ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन ऐसे शिविरों में लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने जनसाधारण से अपील की कि वे जिला और उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निवारण करवाएं।
भ्रष्टाचार पर सख्त रूख अपनाते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि किसी भी सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी नागरिकों को बिना सिफारिश व बिना अवैध लेनदेन के सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराना ही सुशासन का असली उद्देश्य है। इस दौरान एडीसी जयदीप कुमार, सीटीएम अप्रतिम सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

