पलवल, 10 जुलाई। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला प्रशासन पलवल जिला में अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रहा है। पलवल जिला में महानिदेशक खान एवं भू गर्भ विभाग हरियाणा के. एम. पांडुरंग के निर्देशानुसार अवैध खनन रोकने के लिए विशेष चैकिंग अभियान निरंतर जारी है। खनन विभाग की टीम राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों और अन्य प्रमुख मार्गों पर सक्रिय रूप से तैनात है। उन्होंने कहा कि जिला में जहां-जहां अवैध खनन की अधिक संभावना है। वहां पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। जिला में अवैध खनन करने वाले लोगों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला में अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन पलवल को पूर्ण अवैध खनन मुक्त जिला बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए जिला में लगातार निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि जिला में अवैध खनन से संबंधित गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं अवैध खनन की जानकारी मिले तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन या पुलिस को दें ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि चेकिंग के दौरान अवैध खनन पाए जाने पर वाहनों का चालान कर उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही भी अमल में लाएं। उन्होंने गलत नंबर प्लेट लगाकर अवैध खनन करने वाले वाहनों पर भी उचित कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त वाहनों और क्रेशरों पर भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।