
फरीदाबाद: साइबर थाना बल्लभगढ़ में दर्ज एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने ऑनलाइन टास्क दिलवाने के नाम पर हुई 2,48,371 रुपये की ठगी का पर्दाफाश किया है। शिकायतकर्ता का आरोप था कि 12 मई को उसे टेलीग्राम पर लिंक भेजकर खाता खुलवाया गया और टास्क पूरे करने के बहाने लाखों रुपये ऐंठ लिए गए। पैसे वापस मांगने पर ठगों ने अतिरिक्त 3.66 लाख रुपये और मांगे।
जांच के दौरान टीम ने मध्य प्रदेश के इंदौर से एक महिला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि वह ठगी से आए पैसों को संभालती और उन्हें USDT में बदलकर आगे ट्रांसफर करती थी। आरोपी महिला कंस्ट्रक्शन का काम करती थी। फिलहाल उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।