
फरीदाबाद: साइबर थाना सेंट्रल में कृष्णा कॉलोनी निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि टेलिग्राम पर टास्क करने के बहाने ठगों ने पहले ₹180 का लालच दिया और बाद में पेड टास्क के नाम पर ₹54,000 ऐंठ लिए। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
साइबर थाना टीम ने कार्रवाई करते हुए पलवल निवासी महिला मिथिलेश (काल्पनिक नाम), कृष्ण सिंह (22) निवासी प्रकाश कॉलोनी (हाल राजीव नगर, पलवल) और विशाल (22) निवासी कोसी, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया।
जांच में सामने आया कि कृष्ण और महिला फरीदाबाद में एक साथ नौकरी करते थे। कृष्ण ने महिला का बैंक खाता लेकर अपने दोस्त विशाल को दिया, जिसे आगे ठगों तक पहुंचा दिया गया।
महिला को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया, जबकि कृष्ण और विशाल के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।