
फरीदाबाद में टेलिग्राम टास्क के नाम पर हुई 1,19,060 रुपये की ठगी का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद के साइबर थाना बल्लभगढ़ में एक व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई हुई, जिसमें उसने बताया कि ठगों ने टेलिग्राम टास्क का झांसा देकर उससे 1,19,060 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाए और बाद में वापस नहीं किए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान के जोधपुर से ओमाराम, शेखर और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि ओमाराम के खाते में 82,980 रुपये की ठगी हुई थी, और उसने अपना खाता शेखर व मनीष के हवाले कर दिया था, जिन्होंने इसे आगे इस्तेमाल किया।
ओमाराम को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है, जबकि शेखर और मनीष को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
साइबर थाना की सतर्क कार्रवाई से इस साइबर अपराध का सफल समाधान हुआ है।