
फरीदाबाद पुलिस की साइबर टीम ने निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साइबर थाना सेंट्रल की कार्रवाई में खाताधारक समेत पांच लोगों को दबोचा गया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे व्हाट्सएप पर ट्रेडिंग से जुड़ा मैसेज मिला था। लालच में आकर उसने ठगों के बताए खाते में 34 लाख से अधिक राशि निवेश कर दी। शुरू में खाते में मुनाफे की भारी रकम दिखाई गई, लेकिन निकासी के समय कमीशन के नाम पर लगातार पैसे मांगे जाने लगे। शक होने पर पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई।
जांच के बाद पुलिस ने नागपुर (महाराष्ट्र) निवासी अविनाश रमिश ताम्बेकर, रिंकु अन्थोनी जेमस, लक्की रविन्द्र चव्हाण, आयुष सुरेंद्र खडसे और दिनेश देवी सिंह बम्होरे को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि अविनाश के बैंक खाते में ठगी के 25 लाख रुपये जमा हुए थे।
आरोपियों में से आयुष को पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि बाकी को जेल भेज दिया गया है।